नई दिल्ली- कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया.
वहीं, भाजपा ने जोर देकर कहा कि अदालत के आदेश पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पूछताछ हो रही है.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने श्रीनिवास से उनके द्वारा मुहैया कराई गई मदद के बारे में पूछताछ की. वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पूछताछ दिल्ली उच्च न्यायालय के चार मई के आदेश के तहत की गई है.
अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नेताओं द्वारा कथित तौर पर रेमडेसिविर खरीदने और वितरित करने की जांच करे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाए.
कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है. वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अदालत के आदेश के अनुसार सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मदद के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रही है, जिन्होंने लोगों की मदद की व्यवस्था तब की थी, जब नागरिक और यहां तक कि कुछ अस्पताल भी उन्हें प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. केवल उनका जमाखोरी करने और शिकायत करने का इतिहास है.’
जानकारी के अनुसार, राहत सामग्री बांटे जाने के संबंध में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हरीश खुराना से भी पूछताछ की गई. भाजपा नेताओं ने कहा कि मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी से भी पूछताछ की है.
अली मेंहदी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में अपना जवाब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी को सौंप दिया है.
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम इस मामले में ट्वीट कर कहा, ‘माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप से कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री लोगों में वितरित करने के आरोप की आज चौथे दिन भी जांच की.’
उधर, कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास से पूछताछ को राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में ‘छापेमारी राज’ कायम करने की जगह ‘राजधर्म’ का पालन करे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बचाने वाला, हमेशा मारने वाला से बड़ा होता है.’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस न तो ‘मदद रोकेगी’ न ही ‘झुकेगी’ और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद और सेवा जारी रखेगी.
उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक नाटक है, जिसका उद्देश्य उन लोगों को भयभीत करना और रोकना है जो जरूरतमंदों की मदद की कोशिश कर रहे हैं. यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह ऐसी छापेमारी का विरोध करे.’
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को जरूरी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के मामले में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास से शुक्रवार को पूछताछ की.