Mahakal Lok Lokarpan: उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री करीब 40 मिनट मंदिर में रहेंगे। इस दौरान वे गर्भगृह में पूजन तथा नंदी मंडपम् में बैठकर ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री परिसर में भी जा सकते हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर में तैयारी अंतिम दौर में है। गर्भगृह में चांदी के दीवार की सफाई हो चुकी है। कोटितीर्थ कुंड तथा परिसर के मंदिरों में रंग रोगन किया गया है। मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। सोमवार से मंदिर में पुष्प सज्जा का काम शुरू हो जाएगा।
उज्जैन व इंदौर के पुष्प डेकोरेटर मंदिर में नयनाभिराम पुष्प सज्जा करेंगे। बताया जाता है कि महाकाल दर्शन के समय केवल प्रधानमंत्री गर्भगृह में रहेंगे।
पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री कुछ देर नंदी मंडपम् में बैठकर ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री वीआईपी अथवा निर्गम गेट से मंदिर में प्रवेश कर सकते है। मंदिर प्रशासन द्वारा दोनों ही द्वारों की साज सज्जा करवाई जा रही है। प्रधानमंत्री के लिए महानिर्वाणी अखाड़े के समीप एक ग्रीन रूप बनाए जाने की भी सूचना है।
प्रधानमंत्री के महाकाल दर्शन करने के दौरान चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने शनिवार से ही मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। सोमवार से सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी हो जाएगी। फिलहाल मंदिर प्रशासन ने मंगलवार तड़के होने वाली भस्म आरती तथा प्रधानमंत्री के मंदिर में रहने के समय दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन का निर्णय नहीं लिया है।