Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रदेश में खेती के साथ-साथ परम्परागत रोजगार-धंधों को प्रोत्साहन | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्मंपथ » प्रदेश में खेती के साथ-साथ परम्परागत रोजगार-धंधों को प्रोत्साहन

प्रदेश में खेती के साथ-साथ परम्परागत रोजगार-धंधों को प्रोत्साहन

shivpuri_CM_Atal_Jyotiमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिवपुरी में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खेती में जनसंख्या के दबाव को कम करने के लिये परम्परागत रोजगार-धंधों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाँव में 24 घंटे बिजली मिलने से लघु और कुटीर उद्योगों को अनुकूल वातावरण मिलेगा। इससे खेती के अलावा रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। श्री चौहान आज शिवपुरी में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 15 लाख रुपये राशि से तैयार निःशक्त पुनर्वास भवन का लोकार्पण भी किया।

श्री चौहान ने कहा कि सड़क और पानी की समुचित व्यवस्था के साथ ही बिजली 24 घंटे उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी उद्योग-धंधों की स्थापना आसान हो जायेगी। इससे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिये 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 2900 मेगावॉट से बढ़कर 10 हजार 400 मेगावॉट हो गई है, जो अगले वर्ष तक 14 हजार मेगावॉट हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जून माह तक प्रदेश के सभी 50 जिलों में 24 घंटे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विद्युत सपना नहीं रही है, अब 24 घंटे बिजली हकीकत बन गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब तथा आम आदमी के हित में कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सस्ता अनाज से लेकर निःशुल्क दवा निराश्रित तथा असहाय व्यक्ति को गाँव में निःशुल्क भोजन, वृद्धजन को तीर्थ-दर्शन से लेकर उपचार तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आव्हान किया कि वे नौकरी के स्थान पर स्वयं का धंधा स्थापित करें। इसके लिये मुख्यमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण प्राप्त करें और समृद्ध तथा खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण में सहयोग करें।

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। आज प्रदेश के 19 जिलों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और जून माह तक सम्पूर्ण प्रदेश का यह सपना साकार होगा।

सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों से मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है।

इस अवसर पर विधायक सर्वश्री माखनलाल राठौर, प्रहलाद भारती, देवेन्द्र जैन, रमेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती ऋषिका अष्टाना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रणवीर रावत, केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री भैया साहब लोधी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

प्रदेश में खेती के साथ-साथ परम्परागत रोजगार-धंधों को प्रोत्साहन Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिवपुरी में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खेती में जनसंख्या के दब मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिवपुरी में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खेती में जनसंख्या के दब Rating:
scroll to top