नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने सिसोदिया को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी सिसोदिया को रिमांड में लेने की अर्जी लगाई है। सिसोदिया कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं। जज कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं। सुनवाई शुरू हो चुकी है। पहले ईडी वाली मामले पर सुनवाई हो रही है।
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले ई़डी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड की मांग की है। वहीं सीएम केजरीवाल ने इस बीच केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।