वाराणसी– भगवान शंकर के रुद्र अवतार बजरंग बली हनुमान (Lord Hanuman) की पूजा आराधना को हर कोई करता है. उनके दर्शन पूजन के साथ ही लोग हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ भी पढ़ते है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं. लेकिन हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने के और भी कई फायदे हैं.
काशी (Kashi) के विद्वान पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि हनुमान चालीसा के कई चमत्कारिक फायदें है. जिनके बारे में कम ही लोग जानते है. आइये जानते है जो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है बजरंग बली की कृपा उनपर कैसे बरसती है.
ये हैं हनुमान चालीसा पढ़ने के पांच फायदें
1. बजरंगीबली हनुमान सिर्फ संकट मोचन नहीं बल्कि बुद्धि और विद्या भी देते है. ऐसे में जो भी शख्स हर दिन उनका ध्यान कर हनुमान चालीसा का पाठ करता है उस पर मां सरस्वती की कृपा बरसती है और बुद्धि विद्या भी बढ़ती है.
2. रामभक्त हनुमान संकट मोचन कहे जाते है.ऐसी मान्यता है कि जो नियमित उनका पूजा पाठ करता है हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ता है तो उसपर किसी भी बुरी और नकरात्मक शक्ति का असर नहीं होता हैं.
3. इसके अलावा हनुमान चालीसा पढ़ने से जीवन के सभी बाधाओं और कलेश का नाश होता है.इसलिए हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
4. इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है.ऐसे में जो भी लोग शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित है उन्हें हनुमान चालीसा का नियमित पाठ जरूर करना चाहिए.
5. हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन के सभी विकार दूर होतें है और मन स्थिर बना होता है.
( नोट-इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. dharmpath इसकी पुष्टि नहीं करता है )