Friday , 22 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » west bengal Mid Day Meal: बच्चों को अब मिड-डे मिल में दिए जाएंगे चिकन और फल

west bengal Mid Day Meal: बच्चों को अब मिड-डे मिल में दिए जाएंगे चिकन और फल

January 5, 2023 7:43 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on west bengal Mid Day Meal: बच्चों को अब मिड-डे मिल में दिए जाएंगे चिकन और फल A+ / A-

Mid Day Meal Yojana: मिड-डे मील में अब बच्चों को चिकन और फल भी परोसे जाएंगे. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जनवरी से अप्रैल तक मिड-डे मील में चिकन और मौसमी फल शामिल करने के लिए 371 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. एक अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत फिलहाल मिड-डे मील में प्रदान किए जा रहे चावल, आलू, सोयाबीन और अंडे के अलावा, चार महीने तक हर हफ्ते चिकन और मौसमी फल प्रदान किए जाएंगे. स्कूल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि अप्रैल के बाद यह प्रावधान जारी रहने की संभावना नहीं है. प्राप्त अधिसूचना के अनुसार, हर छात्र को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने पर प्रति सप्ताह 20 रुपये की राशि खर्च की जाएगी और यह प्रक्रिया 16 हफ्ते तक चलेगी.

राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 1.16 करोड़ से अधिक छात्र मिड-डे मील योजना के लाभार्थी हैं. इसपर होने वाला 60 फीसदी खर्च राज्य सरकार, जबकि 40 फीसद केंद्र सरकार उठाती है. हालांकि, 371 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन पूरी तरह से राज्य द्वारा किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार चार महीने बाद एक और राशि आवंटित करेगी? इस पर स्कूल विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इस कदम से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. भाजपा ने पूछा कि इस साल होने वाले पंचायत चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ऐसा निर्णय क्यों लिया गया, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष पर ‘हर चीज में राजनीति देखने’ का आरोप लगाया. BJP नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘चुनाव से पहले स्कूली बच्चों को चिकन परोसने का निर्णय TMC सरकार के हृदय परिवर्तन पर सवाल उठाता है. गरीब बच्चों को इन वस्तुओं से वंचित क्यों रखा गया और हाल तक केवल चावल और दाल ही दी गई? पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण इस फैसले से वोट सुरक्षित करने के राजनीतिक मकसद की बू आ रही है.’

टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा आम लोगों के पक्ष में खड़ी रहती हैं और यह फैसला ‘उस तथ्य की पुष्टि करता है.’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस एक जन-केंद्रित पार्टी है और यह भाजपा की तरह नहीं है जो हर मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है. कोविड महामारी और लॉकडाउन के दौरान, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चे मध्यान्ह भोजन से वंचित न रहें और स्कूलों में नियमित रूप से चावल, दाल, आलू, सोयाबीन वितरित किया. मुश्किलों के बावजूद हमने मध्याह्न भोजन बंद नहीं किया.

west bengal Mid Day Meal: बच्चों को अब मिड-डे मिल में दिए जाएंगे चिकन और फल Reviewed by on . Mid Day Meal Yojana: मिड-डे मील में अब बच्चों को चिकन और फल भी परोसे जाएंगे. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जनवरी से Mid Day Meal Yojana: मिड-डे मील में अब बच्चों को चिकन और फल भी परोसे जाएंगे. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जनवरी से Rating: 0
scroll to top