आगर मालवा- प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों में दहशत फैला दी है। प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों इस बीमारी से दम तोड़ रहे हैं। सरकार कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने के तमाम प्रयास कर रही है। इसके बाद भी लोग कोरोना का अंधविश्वास से इलाज कराने में जुटे हैं। ऐसा ही अंधिश्वास का एक नजारा प्रदेश के आगर मालवा जिले में देखने को मिला है।
यहां ग्रामीणों ने अंधविश्वास के चलते हाथों में जलती मशाल लेकर मशाल दौड़ का आयोजन किया है। इस दौड़ में ग्रामीणों ने हाथों में जलती मशाल थामकर गांव के बाहर तक दौड़ लगाई। जिले के गणेशपुरा गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर हाथों में जलती मशाल लेकर दौड़ का आयोजन किया है। इस दौड़ में ग्रामीणों ने “भाग कोरोना भाग” के नारे लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।यहां के लोगों का मानना है कि इस टोटके से कोरोना चला जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बुजुर्ग बताते हैं कि गांव में जब भी कोई महामारी आती है तो हम हर रविवार और बुधवार को यह आयोजन करते हैं। इससे महामारी दूर होती है और लोगों की जान बच जाती है।