Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सितंबर माह के पहले सप्ताह का राशिफल | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » सितंबर माह के पहले सप्ताह का राशिफल

सितंबर माह के पहले सप्ताह का राशिफल

zodiac-signसितारे कहते है सितंबर माह का पहला सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए सुखद एवं लाभदायक रहेगा। कर्क राशि वालों के दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम एवं सहयोग में वृद्धि होगी। वृष राशि वालों के लिए सितारे कहते हैं कि सरकारी कार्यों में सफल होंगे। और भी बहुत कुछ कह रहे हैं आपके लिए सितारे

मेष: सप्ताह की शुरूआत में मन में अस्थिरता रहेगी किन्तु सप्ताह के मध्य में मन में दृढ़ता बढ़ेगी। दुर्घटना के योग हैं सावधान रहें। लोकहित के कार्य करेंगे। पढ़ाई के लिए समय मध्यम है। सप्ताह के मध्य में शारीरिक एवं मानसिक थकान का अनुभव करेंगे। संतान संबंधी विषयों को लेकर चिंतित रहेंगे। काम की भागदौड़ में परिवार के प्रति कम ध्यान देंगे। दीर्घकालिक निवेश करके परिवार का और खुद का भविष्य सुरक्षित करेंगे। जीवनसाथी एवं प्रेम संबंधों में तालमेल बनाएंगे तो सुख की अनुभूति होगी। योग एवं ध्यान से मानसिक शांति महसूस करेंगे।

वृषभ: सप्ताह के आरंभ में परिवार या जीवनसाथी के साथ व्यवहार में भावुकता महसूस करेंगे। मन प्रफुल्लित रहेगा। कल्पना शक्ति बढ़ेगी जो नौकरी- व्यवसाय में लाभदायी रहेंगे। आकस्मिक कारण से यात्रा करनी पड़ सकती है। गणेशजी बताते हैं कि पैसे का महत्व समझें। सप्ताह के मध्य में मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्य में सफलता मिलेगी। पढ़ने लिखने में छात्रों की रूचि रहेगी। सरकारी काम अथवा संबंध आपको लाभ दिलाएंगे। संतान संबंधी मामलों में खर्च होगा। सप्ताह के अंत में वाणी की मिठास से खुद का काम करवा लेंगे। बौद्धिक चर्चा या वाद विवाद में सफलता मिलेगी।

मिथुन: सप्ताह की शुरूआत में विविध क्षेत्र के विद्वानों, स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात आपके लिए ज्ञानवर्धक और आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगी। भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकारी योजनाओं में निवेश करने का लाभदायी समय है। फिर भी ज्यादा लाभ की लालच देने वाली योजनाओं से दूर रहें। छात्रों को थोड़ा सा प्रेशर रहेगा। नौकरी व्यवसाय में अनुकूल माहौल बना रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना है। छोटी यात्रा की योजना बन सकती है। अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा।

कर्क: बीते सप्ताह व्याकुलता में समय बिताने के बाद अब राहत महसूस करेंगे। मित्रों, रिश्तेदारों और परिवारजनों के साथ आनंद में रहेंगे। छोटी दूरी की यात्रा संभव है। जीवनसाथी की ओर विशेष आकर्षण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। शेयर-दलाली आयात-निर्यात, आभूषणों का व्यवसाय करनेवालों के लिए बहुत अच्छा समय है। सप्ताह के मध्य में आर्थिक क्षेत्र में आपको परिजनों का सहयोग मिलेगा। वाक्चातुर्य से आप किसी भी व्यक्ति से अपना काम निकलवा सकते हैं। सप्ताह के अंत में कार्य सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए समय अच्छा रहेगा।

सिंह: सप्ताह के प्रारंभ में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। संतानों और बुजुर्गों की ओर से आपको सुख और लाभ मिलेगा। कोर्ट- कचहरी से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें। सप्ताह के मध्य में मनोबल और निर्णय शक्ति बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में या सरकार की ओर से आपको लाभ होने की प्रबल संभावना है। गुस्से को काबू में रखें । सामाजिक और सेवा कार्यों में सक्रियता से हिस्सा लेंगे। वाकचातुर्य से किसी के मन को जीत सकते हैं। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना होगा।

कन्या: सप्ताह की शुरूआत में घर परिवार और व्यापार में लाभ आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। मित्रों के साथ घर से दूर समय बिता सकते हैं। दांपत्य जीवन में ज्यादा घनिष्ठता बढ़ेगी। परिवार में आनंद उल्लास बना रहेगा। अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में बुजुर्गों और मित्रों के सहयोग से आर्थिक लाभ पा सकेंगे। विविध क्षेत्र में यशकीर्ति मिलने की संभावना है। पत्नी और पुत्र की ओर से खुशखबरी मिल सकती है। सप्ताह के अंत में वाणी पर संयम रखें । किसी भी सरकारी कागजात पर हस्ताक्षर करते वक्त खास ध्यान रखें।

तुला: सप्ताह की शुरूआत में आप नए कार्य का श्रीगणेश कर सकेंगे। बौद्धिक कार्यों और साहित्य लेखन में रुचि बढ़ेगी।� मित्रों से अच्छे समाचार मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में आपके कार्यस्थल पर अनुकूलता बढ़ेगी। व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा। उत्तम स्वास्थ्य का कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में विविध क्षेत्रों से लाभ मिलेगा। मित्रों- स्वजनों के साथ रमणीय स्थल पर घूमने जाने का योग है। विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य रहेगा। पढ़ाई में अच्छी तरह से मन लगे इसके लिए नियमित “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का जप करें।

वृश्चिक: सप्ताह की शुरूआत में कोई नए विचारों या नए प्रयास करने के बदले जो जैसा है वैसा चलने दें। क्रोधावेश और अनैतिक आचरण आपको मुसीबत में डाल सकते हैं। इष्टदेव का स्मरण आपको ज्यादा राहत देगा। सप्ताह के मध्य में थकान, आलस और चिंता से काम करने का उत्साह धीमा पड़ जाएगा। विशेष करके संतान आपकी चिंता के विषय बनेंगे। कार्यक्षेत्र में भी अधिकारी वर्ग का नकारात्मक व्यवहार आपके अंदर हताशा पैदा करेगा। महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल न लें। सप्ताह के अंत में स्थिति धीरे-धीरे सुधरने पर आपके कार्य पूरे होंगे।

धनु: बौद्धिक तार्किक विचारऔर लेखन कार्य के लिए सप्ताह की शुरूआत शुभ है। इष्टदेव और गणेशजी का स्मरण करके आगे बढ़ेंगे तो जरूर सफलता मिलेगी। मनोरंजन, प्रवास, मित्रों के साथ मिलन, मुलाकात, सुंदर भोजन और वस्त्र परिधान, विजातीय पात्रों के साथ की निकटता� आपको आनंदित और रोमांचित बनाएगी। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ संबंध में ज्यादा घनिष्ठता रहेगी। समाजिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।� सरकार विरोधी प्रवृत्ति और किसी पर अंधविश्वास रखकर बनाए हुए नए संबंध मुसीबत पैदा करेंगे। आर्थिक मामलों में परेशानी हो सकती है। सप्ताह के अंत में कोई भी जोखिम न उठाएं। नौकरी- व्यवसाय में अवरोध खड़े होंगे।

मकर: सप्ताह के प्रारंभ में कारोबार में सफलता मिलेगी। कानूनी मामलों में सावधानी रखें।� देश- विदेश में व्यवसाय करनेवालों को फायदा होगा। घर में परिवार वालों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। धनलाभ के योग है। कार्यों में यश मिलेगा। विरोधियों को पराजित कर सकेंगे। सप्ताह का दूसरा चरण आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा। दलाली, ब्याज, कमीशन द्वारा आमदनी होगी। प्रेम के इजहार की संभावना है। सामाजिक जीवन में प्रगति होगी, मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। सप्ताह के अंत में नकारात्मक विचारों से घिरने की संभावना है।

कुंभ: सप्ताह के प्रारंभ में संतान आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं इसलिए उनकी तरफ़ थोड़ा ज्यादा ध्यान दें । यात्रा में मुश्किलें आएंगी। इसलिए हो सके तो प्रवास टाल दें। सप्ताह के मध्य में आपके कार्य पूर्वयोजना के अनुसार पूरे होने लगेंगे। रिश्तेदारों के साथ ज्यादा उष्मा और भावुकता भरा व्यवहार रहेगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मदद मिलेगा। सप्ताह के अंत में प्रणय, रोमांस, पर्यटन और मनोरंजन आपके रोज के जीवन का हिस्सा बन जाएंगे। उत्तम वस्त्र, आभूषण और वाहन प्राप्ति के योग है। खर्च की अधिकता रहेगी। सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है।

मीन: सप्ताह के प्रारंभ में शारीरिक, मानसिक तनाव रहेगा। कुटुंबीजनों के साथ तकरार हो सकती है। परिवार में माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन और कीर्ति दोनों दांव पर लगेगी। स्त्री वर्ग और जलाशय से जोखिम हो सकते हैं। अचल संपत्ति, वाहन वगैरह के प्रश्नों से चिंता होगी। सप्ताह के मध्य में आपके अंदर छुपी हुई सृजनात्मकता को गति मिलेगी । स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम समय है। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सप्ताह के अंतिम चरण में आपके रोज के कार्य बिना अवरोध से पूरे होंगे। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धियों को हरा सकेंगे। नौकरीपेशा सहकर्मियों के साथ सहयोग से काम ज्यादा आसान बना सकेंगे। ननीहाल की ओर से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं।

सितंबर माह के पहले सप्ताह का राशिफल Reviewed by on . सितारे कहते है सितंबर माह का पहला सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए सुखद एवं लाभदायक रहेगा। कर्क राशि वालों के दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम एवं सहयोग में वृद्धि होग सितारे कहते है सितंबर माह का पहला सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए सुखद एवं लाभदायक रहेगा। कर्क राशि वालों के दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम एवं सहयोग में वृद्धि होग Rating:
scroll to top