Weather Updates: उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है. मौसम के विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगहों पर तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. आज दिन में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में 16 फरवरी तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में भी हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. सोमवार को दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ठंडी तेज हवाएं चलेंगी.