नई दिल्ली। विदेश जाने वालों के लिए हवाई उड़ान भरना थोड़ा सस्ता हो गया है। ये मुमकिन हुआ है खाड़ी देशों की एयरलाइंस के सस्ते किराये के ऑफर की वजह से। एतिहाद और एमिरेट्स जैसी एयरलाइंस भारतीय ट्रैवलर्स को अपनी ओर खींचने के लिए ये ऑफर लेकर आई हैं। लेकिन इसने घरेलू एयरलाइन एयर इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी है।
अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में फ्रैंकफर्ट, शिकागो, एथेंस, लंदन या नैरोबी जैसी जगह जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एतिहाद और एमिरेट्स के जरिए इन डेस्टिनेशंस की टिकट बुक करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। मिडिल ईस्ट आधारित इन दोनों एयरलाइंस की नजर विदेश जाने वाले भारतीय ट्रैवलर्स पर है। रविवार को एतिहाद ने यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के शहरों के लिए भारतीय शहरों से सस्ते हवाई किराये की स्कीम लॉन्च की है।
इसके जवाब में एमिरेट्स ने भी 8 फीसदी तक छूट देने का एलान किया है। हालांकि अलग-अलग रूट पर सस्ती बुकिंग की इस स्कीम की अंतिम तारीखें अलग-अलग हैं। अहमदाबाद-डलास फ्लाइट के लिए एतिहाद 1.3 लाख रुपये ले रही है, वहीं एमिरेट्स इसके लिए सिर्फ 92,000 रुपये चार्ज कर रही है, जबकि इस रूट पर एयर इंडिया से सफर करने के लिए आपको 1.7 लाख रुपये देने होंगे। इसी तरह कोझिकोड-फ्रैंकफर्ट रूट 58,000 रुपये देने होंगे। मुंबई-एथेंस रूट की बात करें तो एतिहाद की फ्लाइट के लिए आपको 49,000 रुपये देने होंगे, एमिरेट्स से उड़ान भरने के लिए 65,000 रुपये देने होंगे जबकि एयर इंडिया की यही उड़ान आपको 71,000 रुपये की पड़ेगी।
गौरतलब है कि आउटबाउंट मार्केट यानी भारत से विदेश की हवाई उड़ानों के बाजार में अभी जेट, एमिरेट्स और एयर इंडिया की मिलाकर 40 फीसदी हिस्सेदारी है। एतिहाद वैसे तो जेट की पार्टनर है, लेकिन वो इस बाजार में अपना हिस्सा बढ़ाने के लिए जोर-शोर से लग गई है। यही वजह है कि भले ही जिन रूट्स पर वो सस्ते किराए दे रही हो, वो ट्रेडिशनल नहीं हैं, लेकिन कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ाने में ये मददगार तो होंगे ही।