बलूचिस्तान की रहने वाली नायला कादरी इंटरनेशनल बलूच वीमेन एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं. उनकी नाराज़गी है की पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर उनकी क़ौम का नरसंहार कर ख़तम करना चाहता है।
वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय संस्कृति संसद में भाग लेने पहोंची बलूच महिला संघ की अध्यक्ष नायला कादरी ने पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर बलूचिस्तान में बलूच नस्ल को ही खत्म करना चाहता है। पाकिस्तान बलूच लोगों का नरसंहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार ने अनुमति दी तो बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार का गठन वाराणसी में ही किया जाएगा। बलूच आजादी का मुद्दा उठाने पर नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नायला ने कहा कि बलूचिस्तान आजाद होता है तो वहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगेगी।
उन्होंने कहा, ”बलूचिस्तान अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा है। मोदीजी ने जिस करेज और जुर्रत के साथ वह काबिले तारीफ है। वर्ल्ड के किसी नेता ने हमारी आवाज नहीं उठाई। 70 सालों में पाकिस्तान हम पर जुल्म कर रहा है। मोदीजी तो हमारे हीरो हैं। मोदीजी हमारे भाई हैं।”