Valentine Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और कुछ ही दिनों का वैलेंटाइन डे भी आने वाला है. प्यार के मौसम का इंतजार हर किसी को रहता है, खासतौर पर युवा सालभर इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ताकि अपने पार्टनर के प्रति भावनाओं को व्यक्त कर सकें. वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता. लेकिन अगर आप अपने प्यार में विश्वास और मजबूती को गहरा करना चाहते हैं तो कुछ एस्ट्रोलॉजी टिप्स जरूर अपनाएं. यहां हम मूलांक के अनुसार कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो कि आपके निजी जीवन में प्यार को बढ़ाएंगे.
मूलांक 1
1 मूलांक वाले लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने से पहले कुत्ते को रोटी या कुछ मीठा खिलाएं. इसके साथ ही आप अपने पार्टनर को रेड, ऑरेंज या ग्रीन कलर का ग्रीटिंग कार्ड देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.
मूलांक 2
इस मूलांक के लोग डेट पर जाने से पहले मंदिर में जाएं. इसके साथ ही आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सफेद या कोई भी मिक्स कलर का ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करें. इस पूरे हफ्ते में पार्टनर से ऊंची आवाज में बात ना करें.
मूलांक 3
डेट पर जाने से पहले शीशे में खुद को जरूर देखें. साथ ही पार्टनर से दिल खोलकर बात करें. इस मूलांक के लोग अपने पार्टनर को ग्रीन, येलो या पिंक कलर का ग्रीटिंग कार्ड और फूल दें.
मूलांक 4
डेट पर जाने से पहले लाल रंग का रूमाल अपने साथ रखें. इसके साथ ही पार्टनर को व्हाइट, क्रीम या रेड कलर का ग्रीटिंग और फूल दें.
मूलांक 5
डेट पर जाने से पहले गाय को हरी मूंग की दाल खिलाएं. साथ ही पार्टनर से ज्यादा सवाल ना करें. आप अपने पार्टनर को लाल, पिंक या ग्रीन कलर का ग्रीटिंग और फूल दें.
मूलांक 6
डेट पर जाने से पहले लाल मसूर की दाल दान करें. पार्टनर को व्हाइट, ग्रीन या पैरट कलर का ग्रीटिंग और फूल दें.
मूलांक 7
इस मूलांक के लोग पार्टनर से बात करते वक्त माहौल को देखें. किसी चीज की जल्दबाजी ना करें. आप ऑरेंज, रेड या येलो रंग का ग्रीटिंग और फूल दें.
मूलांक 8
डेट पर जाने से पहले मूंग दाल का हलवा खाएं. इसके अलावा पार्टनर को पीले, गुलाबी या क्रीम कलर का ग्रीटिंग और फूल दें.
मूलांक 9
डेट पर जाने से पहले घर से निकलते वक्त सीधा पैर पहले बाहर निकालें. इसके अलावा पार्टनर को पर्पल, ग्रीन, व्हाइट रंग का ग्रीटिंग और फूल दें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Dharmpath.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.