bhopal:1988 बैच की आईएएस वीरा राणा को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मुख्य सचिव बनाया है. इससे पहले वो माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष के बतौर काम कर रही थी और मुख्य सचिव का अतिरिक्त पद प्रभार संभाल रही थी. इसके साथ ही 30 साल बाद मध्य प्रदेश की कमान फिर से नारी शक्ति के हाथ आ गई है. दरअसल, बुधवार की देर रात राज्य शासन की ओर से वीरा राणा के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया.
इकबाल सिंह बैस के सेवानिवृत्त होने के बाद वीणा राणा को सरकार ने मुख्य सचिव पद का प्रभार दिया था. दरअसल, विधानसभा चुनाव के समय नवंबर 2023 को तत्कालीन मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस की दूसरी सेवावृद्धि की अवधि समाप्त होते ही चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण आयोग की सहमति से प्रदेश में उपलब्ध वरिष्ठतम IAS अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब मुख्य सचिव के साथ वो माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का प्रभार अतिरिक्त रूप से देखेंगी.