कटड़ा। आधार शिविर के आसपास दो, तीन दिन पहले श्रद्धालुओं की खूब चहल पहल देखने को मिल रही थी। कटड़ा सहित मां का भवन श्रद्धालुओं से गुलजार दिखाई पड़ रहा था, लेकिन दो तीन दिनों के भीतर यात्रा में गिरावट होना शुरू हो गई है।
यहां पहले प्रतिदिन 40 से 45 हजार श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगा रहे थे। अब यह आंकड़ा गिरकर तीस हजार तक ही रह गया है। यहां शुक्रवार 28 जून को 29079, शनिवार को 305844 , रविवार को 27108 श्रद्धालुओं ने ही मां के चरणों में हाजिरी लगाई। सोमवार दोपहर तीन बजे तक सिर्फ दस हजार श्रद्धालु ही अपना पंजीकरण करवा भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
यात्रा में आई गिरावट के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं। व्यापारी वर्ग से जुड़े सभी होटल, गेस्ट हाउस व दुकानदारों को चिंता सताने लगी है कि कहीं एक बार फिर उन्हें मंदी के दौर से न गुजरना पड़े। लोगों का कहना है कि उत्तराखंड त्रासदी से वैष्णो देवी यात्रा में गिरावट यात्रा में एकाएक आई गिरावट का मुख्य कारण उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा है, क्योंकि देश के अधिकतर हिस्सों में रहने वाले लोगों के दिलों में बरसात के मौसम के चलते पहाड़ी इलाकों से संबंधित धार्मिक स्थलों का रुख करने को लेकर भय व्याप्त हो गया है।