Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम (Ceasefire) हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इसके करीब हैं, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
जो बाइडेन ने कहा, ‘मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम करीब हैं और उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्धविराम कर लेंगे.’ इससे पहले सोमवार को हमास ने बंधक समझौते के लिए बातचीत में कुछ प्रमुख मांगों का समर्थन किया और इजरायल के आरोपों के बाद गाजा में लड़ाई रोक दी कि उसकी स्थिति “भ्रमपूर्ण” थी.
अमेरिका, मिस्र और इजरायल के खुफिया प्रमुखों और कतर के प्रधानमंत्री के बीच पेरिस में हुई बैठक के बाद, बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमास द्वारा इजरायली बलों की पूर्ण वापसी पर जोर देने के संदर्भ में और युद्ध का अंत करने को लेकर आ रही प्रमुख बाधाओं का समाधान किया गया है.’