सुल्तानपुर:बुधवार को दरिंदगी की इंतहा कर देनेवाली ऐसी ही एक और घटना यूपी के सुल्तानपुर में सामने आने पर यूपी सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। जहां चालक-खलासी ने पहले एक किशोरी को बहला-पुâसलाकर अगवा किया और फिर चलती बस में अबोध बच्चे के सामने साथी के साथ गैंगरेप किया। फिलहाल पुलिस ने घटना में संलिप्त बस चालक-खलासी व तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात सुल्तानपुर के वूâड़ेभार थानांतर्गत टांडा-बांदा हाइवे पर संचालित की जानेवाली लग्जरी बस के चालक गलिबहा गांव निवासी हरिमंगल, खलासी कुलदीप व उनके साथी शिवपूजन ने एक ग्रामीण किशोरी को झांसा देकर अगवा करने की साजिश रची और रात करीब ११ बजे किशोरी और उसकी सौतेली बहन को विश्वास में लेकर नजदीकी ढाबे पर बुला लिया। कुछ देर बाद किशोरी अपनी सौतेली बहन व एक अबोध बच्चे के साथ ढाबे पर पहुंच गई, जिन्हें चालक-खलासी ने बस में बैठा लिया जबकि बस में कोई यात्री नहीं था। बस में चालक-खलासी व उसके साथी ने मासूम बच्चे के सामने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गैंगरेप के दौरान पीड़िता की सौतेली बहन भी बस में मौजूद थी। गनीमत थी कि वारदात के वक्त अचानक ही सुल्तानपुर पुलिस मौके पर आ पहुंची।
बस में संदिग्ध हरकत के अंदेशे में तलाशी शुरू की तो आरोपी सहित चालक-खलासी फरार हो गए। दहशत में कांप रही पीड़िता, मासूम बच्चा व अन्य युवती (पीड़िता की सौतेली बहन) पिछली सीट के नीचे दुबके हुए मिले। बस को पुलिस कूड़ेभार थाने लेकर आई और मामला दर्ज करने के बाद चालक-खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी शिवपूजन अभी भी फरार है। डिप्टी एसपी राजाराम ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी