कानपुर।। झांसी के महाकालेश्वर मंदिर में महागंगाभिषेक करने जा रहे गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और उनके चार समर्थकों को सोमवार तड़के पौने तीन बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार योगी आदित्यनाथ को स्टेशन पर एडीएम सिटी और एसपी की मौजूदगी में भारी पुलिस बल ने हिरासत में लिया और उन्नाव के नवाबगंज पक्षी विहार ले गए। प्रशासन का कहना है कि तनाव की आशंका को देखते हुए आदित्यनाथ को झांसी नहीं जाने दिया गया।
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से शाम करीब 7 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस से झांसी के लिए रवाना हुए थे। उन्हें झांसी के मड़िया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर गंगाभिषेक करना था। देर रात शासन ने योगी को कानपुर में ट्रेन से उतारने का आदेश दे दिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आनन-फानन में आधे शहर की पुलिस बुला ली गई। रात ढाई बजे ट्रेन जैसे ही कानपुर पहुंची, पुलिस ने उन्हें घेर लिया और ऑफिसरों ने योगी के ए-1 कोच में जाकर उन्हें हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी। आदित्यनाथ से पुलिस की कहासुनी भी हुई फिर उन्हें मनाकर उतार लिया गया। स्टेशन पर मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में इस दौरान तीखी बहस भी हुई।