नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार नरमी के बीच देश में पेट्रोल सोमवार आधी रात से एक रुपये प्रति लीटर और सस्ता कर दिया गया गया है। एक महीने में पेट्रोल के दाम में यह तीसरी कमी है।
एक रुपये की इस कटौती मूल्यवर्धित कर (वैट) शामिल नहीं है। यदि वैट की भी इसमें गणना की जाये तो दिल्ली में कटौती 1.20 रुपये लीटर होगी। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 66.09 रुपये लीटर रह जायेगा।
इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की सरकारी निर्णय के अनुसार डीजल के दाम हर महीने 40-50 पैसे लीटर बढाए जाने हैं और इस योजना के अनुसार यह वृद्धि आज की जा सकती थी। पेट्रोल के दाम में इससे पहले 2 अप्रैल को 85 पैसे लीटर की कटौती की गई। उससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल के दाम दो रुपये लीटर घटाये गये थे। वैट सहित तब दिल्ली में इसके दाम 2.40 रुपये लीटर कम हुये थे।
ताजा कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम वैट सहित 1.26 रुपये कम होकर 72.88 रुपये लीटर, चेन्नई में भी इतनी ही गिरावट के साथ 69.08 रुपये और कोलकाता में यह 74.72 से घटकर 73.38 3पये लीटर रह जायेगा।
पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने कहा कि पिछली बार दाम घटाते समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 119.23 डालर पर थे जो कि अब घटकर 116.61 डालर प्रति बैरल रह गये।
हालांकि इस दौरान डालर-रुपये की विनिमय दर मामूली 54.28 रुपये से घटकर 54.51 रुपये प्रति डालर हो गई। कंपनी ने घटे दाम का लाभ उपभोक्ता को देने का फैसला किया।
कंपनी ने कहा कि उसे डीजल पर इस समय 6.48 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने जनवरी के सरकार के फैसले के अनुसार डीजल के दाम में मासिक वृद्धि क्यों नहीं की।