लखनऊ-उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार से शुरू होने वाला मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करने की पूरी योजना बना ली है.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का कहना है कि विपक्ष आक्रामक मोड में रहेगा. उनका कहना है कि इस सत्र में जनता से जुड़े हर के मुद्दे को उठाया जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र होगा. रविवार को विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्ति के बाद, माता प्रसाद पांडे ने स्पष्ट कर दिया कि विपक्ष सदन के पटल पर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक मोड में रहेगा.