लखनऊ:अंबेडकर नगर छेड़छाड़ मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार शाम मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो के पैर में गोली लग गई. भारी सुरक्षा के बीच बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है. अंबेडकर नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
दरअसल, शुक्रवार को मामला अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार के पास कुछ छात्राएं पढ़ाई करके लौट रही थी. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक से आए और साइकिल चला रही एक 12वीं कक्षा की छात्रा का दुपट्टा जोर से खींच लिया. घटना के बाद छात्रा बुरी तरह से डर गई और उसकी साइकिल डिसबैलेंस हो गई. लड़की का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह सड़क के बीचों-बीच आ गई. तभी पीछे से आ रही एक और बाइक ने छात्रा की साइकिल को जोरदार टक्कर दे मारी. बाद में बाइक सावर शख्स ने छात्रा के सिर पर से पहिया उतार दिया, जिससे उसका सिर फट गया.
यह सब देख फौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत ही छात्रा को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है शहबाज और अरबाज के साथ पीछे आ रही बाइक भी इन्हीं के एक साथ थी. छात्रा के पिता का आरोप है कि ये लड़के बीते दो-तीन दिन से लड़की को परेशान कर रहे थे.