लंदन – ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. प्रो-खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने चाथम हाउस के बाहर नारेबाजी और सुरक्षा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. एस जयशंकर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर भारत सरकार ने भी नराजगी जताई और इशारों ही इशारों में खालिस्तान के सख्त हिदायत भी दी. ब्रिटेन सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की धमकी या डराने की कोशिश स्वीकार्य नहीं होगी.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को चाथम हाउस में एक कार्यक्रम के बाद बाहर निकल रहे थे, तभी खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने ‘एंटी-इंडिया’ नारे लगाए और सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले झंडे लिए प्रदर्शनकारी भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. जैसे ही एस. जयशंकर जाने लगे, एक लंबे कद का व्यक्ति पुलिस बैरिकेड तोड़कर उनके काफिले के सामने आ गया और रास्ता रोकने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हटाया और गिरफ्तार कर लिया.