भोपाल- महाकाल लोक में आंधी में गिरी मूर्तियों की वजह से चुनावी समय में राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है,कांग्रेस ने एक कमेटी गठित की जिसे महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच और खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी.आज इस कमेटी ने तथ्यों एवं दस्तावेजों के साथ खुलासा एक प्रेस कांफ्रेंस में किया।
कांग्रेस ने दावा किया की प्रधानमन्त्री मोदी ने दावा किया था की ये मूर्तियां न कभी करेंगी और न कभी बदरंग होंगी,लेकिन उदघाटन के बाद एक ही आंधी में इनमें हुए भ्रष्टाचार का खुळासा हो गया है.आज टूटी-फूटी मूर्तियां वहीँ परिसर में रिपेयर कर पुनः स्थापित करने की जुगत की जा रही है.
कांग्रेस ने दावा किया की इन मूर्तियों को अमानक स्तर पर निर्मित किया गया एवं भारी भ्रष्टाचार किया गया.
कांग्रेस ने प्रेस – कांफ्रेंस में महिला महामंडलेश्वर के साथ हुई बदसलूकी एवं मंदिर में हो रही कमीशनखोरी की भर्त्सना की.