वॉशिंगटन। कोरियाई प्रायद्वीप में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका ने संभावित हमले के बचाव के लिए अपने युद्धपोत तैनात कर दिए है। इस प्रायद्वीप के उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच गहराते विवाद में अमेरिकी हस्तक्षेप से नाराज उत्तर कोरियाई सरकार की लगातार धमकियों और बयानबाजी के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया से संभावित हमले के बचाव में अपने युद्धपोत तैनात कर दिए है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि हम उत्तर कोरिया की धमकियों को गंभीरता से ले रहे है और इसलिए हमने युद्धपोत तैनात करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप मे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया का आपसी विवाद और गहराने लगा है। उत्तर कोरिया ने कोरियाई युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ किए गए समझौते को भी रद्द कर दिया है और साथ ही अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और दक्षिण कोरिया के साथ अपनी हाटलाइन बंद कर दी है।
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते जा रहे तनाव को देखते हुए कई देशो ने सभी पक्षो से शांति बनाए रखने की अपील की है।