Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 तानाशाह किम जोंग दहशत पैदा करने के लिए अपनाता है कैसे तरीके,बॉब वुडवर्ड की किताब में खुलासा | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » विश्व » तानाशाह किम जोंग दहशत पैदा करने के लिए अपनाता है कैसे तरीके,बॉब वुडवर्ड की किताब में खुलासा

तानाशाह किम जोंग दहशत पैदा करने के लिए अपनाता है कैसे तरीके,बॉब वुडवर्ड की किताब में खुलासा

September 13, 2020 3:13 pm by: Category: विश्व Comments Off on तानाशाह किम जोंग दहशत पैदा करने के लिए अपनाता है कैसे तरीके,बॉब वुडवर्ड की किताब में खुलासा A+ / A-

प्योंगयांग-नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में अक्सर लोग सुनते रहते हैं। तानाशाह किम को एक क्रुर शासक के तौर पर जाना जाता है। किम को इतना क्रुर कहा जाता है कि वो अपने रिश्तेदारों को भी कठोर से कठोर सजा देने में जरा भी वक्त नहीं लगाता है।

यदि किसी ने उसके नियम कानूनों के खिलाफ काम किया तो उसका मरना तय माना जाता है फिर चाहे वो तानाशाह के परिवार या खून के रिश्ते वाला ही क्यों न हो। अमेरिका के खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की एक किताब इन दिनों खासी चर्चा में है। इस किताब में वुडवर्ड ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये किताब दो दिन बाद औपचारिक तौर पर बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होगी।

वुडवर्ड की इसी किताब में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के भी कुछ कारनामों का जिक्र किया गया है। किताब में वुडवर्ड ने खुलासा किया है कि तानाशाह किम जोंग उन ने जब अपने चाचा जंग सांग थाक का सिर धड़ से अलग करवा दिया था, उसके बाद उन्होंने उसके सिर को चाचा के मृत शरीर के सीने पर रखवाया और अपने अधिकारियों से उसे देखने के लिए कहा।

इसमें तानाशाह की कैबिनेट के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। वुडवर्ड लिखते हैं कि तानाशाह ने ऐसा अपने शासन में भय पैदा करने के लिए किया था। बिना सिर के शव को देखकर कैबिनेट में शामिल अधिकारियों के पसीने छूट गए थे। किताब में ही लिखा है कि जब ट्रंप को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे सबकुछ पता है।

यदि किसी ने उसके नियम कानूनों के खिलाफ काम किया तो उसका मरना तय माना जाता है फिर चाहे वो तानाशाह के परिवार या खून के रिश्ते वाला ही क्यों न हो। अमेरिका के खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की एक किताब इन दिनों खासी चर्चा में है। इस किताब में वुडवर्ड ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये किताब दो दिन बाद औपचारिक तौर पर बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होगी।

वुडवर्ड की इसी किताब में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के भी कुछ कारनामों का जिक्र किया गया है। किताब में वुडवर्ड ने खुलासा किया है कि तानाशाह किम जोंग उन ने जब अपने चाचा जंग सांग थाक का सिर धड़ से अलग करवा दिया था, उसके बाद उन्होंने उसके सिर को चाचा के मृत शरीर के सीने पर रखवाया और अपने अधिकारियों से उसे देखने के लिए कहा।

इसमें तानाशाह की कैबिनेट के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। वुडवर्ड लिखते हैं कि तानाशाह ने ऐसा अपने शासन में भय पैदा करने के लिए किया था। बिना सिर के शव को देखकर कैबिनेट में शामिल अधिकारियों के पसीने छूट गए थे। किताब में ही लिखा है कि जब ट्रंप को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे सबकुछ पता है।

राष्‍ट्रपति चुनाव के बीच कैलिफोर्निया के फायर जंगलों में जाएंगे ट्रंप, लेंगे क्षति का जायजा
राष्‍ट्रपति चुनाव के बीच कैलिफोर्निया के फायर जंगलों में जाएंगे ट्रंप, लेंगे क्षति का जायजा
यह भी पढ़ें
वुडवर्ड एक खोजी पत्रकार है उन्होंने अमेरिका के वॉटरगेट स्कैंडल का पर्दाफाश किया था, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की सरकार को नुकसान हुआ था। यह कहा जाता है कि किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति को देशद्रोह के लिए अपने चाचा जंग सांग थाक को फांसी से मौत की सजा दी थी। मगर फिर दुर्दांत तरीके से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

किम जोंग उन के शासनकाल की शुरुआत में यह माना जाता है कि उनके चाचा जंग ने उनके अधिकार को मजबूत करने में मदद की। लेकिन नॉर्थ कोरिया में सुधार और बहुत सारी चीजों में खुलापन देने के चाचा के मकसद ने किम के मन में संदेह पैदा किया जिसके कारण उनको ये सजा दी गई। ये भी कहा गया कि चाचा के कुछ काम से किम के मन में शक पैदा हुआ था जिसका नतीजा उन्हें सजा-ए-मौत दी गई।

तानाशाह किम जोंग दहशत पैदा करने के लिए अपनाता है कैसे तरीके,बॉब वुडवर्ड की किताब में खुलासा Reviewed by on . प्योंगयांग-नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में अक्सर लोग सुनते रहते हैं। तानाशाह किम को एक क्रुर शासक के तौर पर जाना जाता है। किम को इतन प्योंगयांग-नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में अक्सर लोग सुनते रहते हैं। तानाशाह किम को एक क्रुर शासक के तौर पर जाना जाता है। किम को इतन Rating: 0
scroll to top