संस्कृति मंत्री ने की राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
उच्च शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रपति की प्रस्तावित मध्यप्रदेश यात्रा के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रपति अगले माह भोपाल में जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, प्रमुख सचिव राजस्व सहित संस्कृति, उच्च शिक्षा, जनसंपर्क और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मोहनलाल छीपा ने तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
जनजातीय संग्रहालय का निरीक्षण
संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय का आज शाम निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान अगले माह में राष्ट्रपति इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। संस्कृति मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित यह संग्रहालय आदिवासी संस्कृति और जनजीवन का एक जीवन्त संग्रहालय होगा।
हिन्दी विश्वविद्यालय
श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के प्रस्तावित परिसर की भूमि का भी अवलोकन किया। साँची रोड पर सूखी सेवनिया के पास मुंगावली कोट गाँव के करीब हिन्दी विश्वविद्यालय के लिए भूमि आरक्षित की गई है। इसी स्थल पर राष्ट्रपति विश्वविद्यालय के भवन की आधार-शिला रखेंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा के साथ उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।