TRAVEL NEWS IN HINDI: यहां आप एक क्लिक के जरिए ट्रैवल टिप्स से लेकर ट्रैवल न्यूज तक पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि कहां-कहां घूमने जाया जा सकता है. अगर मौसम सुहाना हो तो आप दिल्ली में कहां स्वादिष्ट पकौड़े खा सकते हैं और किन जगहों को घूम सकते हैं.
बिना उद्देश्य के कोई भी यात्रा नहीं होती है. हर यात्रा का अपना एक उद्देश्य होता है और उस दौरान मिलने वाला अनुभव यात्रियों के जीवन को समृद्ध बनाता है. यात्रा के जरिए इंसान नई जगहों के बारे में जानता है और उन्हें देखता है. वहां की संस्कृति, रहन-सहन एवं परिवेश से वाकिफ होता है. हालांकि ऐसा भी होता है कि यात्रा के दौरान हम कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, थोड़ा-सा ध्यान देने पर जिनसे बचा जा सकता है. ऐसा भी होता है कि कई बार हमारी अपनी गलतियों की वजह से हमारी यात्रा पैसा बर्बाद भी साबित होती है.
जब आप कहीं भी घूमने के लिए जाते हैं, तो सबसे पहले तारीख तय करते हैं. जब आप तारीख तय कर लेते हैं उसके बाद ही घूमने के लिए जाते हैं. ऐसे में जब आपका घूमने का प्लान तय हो जाए तो सबसे पहले अपनी टिकट बुक करा लें. आप चाहे प्लेन से जा रहे हैं या ट्रेन से टिकट की पहले से ही बुकिंग सबसे अहम है. अगर आप टिकट बुकिंग में जरा-सी भी देरी करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. दरअसल, जब आप तत्काल में या तारीख के बेहद नजदीक होने पर प्लेन की टिकट बुक करते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.