मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश ने रोशनी की ओर दृढ़ता से कदम बढ़ाए हैं जिसमें हर प्रदेशवासी की तकदीर का सितारा जगमगाएगा। मुख्यमंत्री ने यह उद्गार आज सीहोर जिले में 24 घंटे बिजली प्रदाय के महत्वाकांक्षी अभियान अटल ज्योति के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। अटल ज्योति अभियान का यह आयोजन जिले के विकास खंड मुख्यालय आष्टा में आयोजित किया गया। समारोह को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी संबोधित किया।
अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बिजली की इस उपलब्धता से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में उद्योग – धंधों का विस्तार होगा जिससे हर हाथ को काम देने का अवसर मिलेगा और बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली से ग्रामीण क्षेत्र में लघु एवं मध्यम आकार के उद्योग लगाए जाने की संभावनाएं मजबूत हुई हैं जिससे विकास को नये आयाम दिए जा सकेंगे।
चिमनी में तेल डालने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना से गांव आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर होंगे साथ ही इससे कृषि और सरकारी नौकरियों पर आत्म निर्भरता कम होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव के विद्यार्थियों को चिमनी की डब्बी में तेल डालने की जरूरत नहीं पडेगी वे भी बिजली की रोशनी में पढाई कर सकेंगे। इसी तरह ग्रामीणों को अब गर्मी के दिनों में गीली धोती ओढ़कर नहीं सोना पडेगा।
आता है असंभव को संभव बनाना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे असंभव को संभव बनाना आता है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे बिजली की बात लोगों के आसानी से गले नहीं उतरती दिखने के बावजूद मैंने दृढ़ निश्चय किया कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह को निकलना ही पडता है और अब नतीजा सबके सामने है।
गरीब का भी घर होगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर हो या गांव, हर गरीब को मकान के लिए जमीन दी जायगी। गरीब मकान बना सके इसके लिए उन्हें पूरी सहायता मुहैया कराई जायगी। उन्होंने कहा कि गरीब के बीमार पड़ जाने जैसे स्थिति में भी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। सरकारी खर्च पर इलाज मुहैया कराया जायगा। अस्पताल में दवाएं निःशुल्क दी जायगी। उन्होंने कहा कि सरकार दवाएं खरीदेगी और गरीबों को निःशुल्क वितरित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीने का अधिकार सभी को होता है और इस अधिकार को प्रदेश में और ज्यादा मजबूत किया गया है।
मेरी कुर्सी पर बिठाओ
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री की नजर एक विकलांग बालक पर पडी जो संभवतः मंच पर आने के प्रयास में दिखाई दे रहा था। मुख्यमंत्री ने उसे देखा और कहा कि ’बेटा क्या मंच पर आना चाहते हो’। बालक की चुप्पी को मौन स्वीकृति समझ मुख्यमंत्री ने कहा इसे ऊपर लाओ और मेरी कुर्सी पर बिठाओ। बालक को कुर्सी पर बिठाया गया। मुख्यमंत्री ने स्वाभाविक मुस्कुराहट के साथ कहा देखो इसे कहते है जनतंत्र . . . . प्रजातंत्र . . . . जनता का राज।
यह रहे मौजूद
अटल ज्योति के इस आयोजन में राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करणसिंह वर्मा, म.प्र. वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सीहोर विधायक श्री रमेश सक्सेना, आष्टा विधायक श्री रणजीत सिंह गुणवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दारासिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष श्री ललित नागौरी आदि मौजूद थे।