न्यूयॉर्क: अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम कनेक्टिकट राज्य में अतिव्यस्त समय में विपरीत दिशा से आ रही दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में 60 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत नाजुक बताई गई है।
इस घटना से बोस्टन और न्यूयॉर्क के बीच मुख्य रेलमार्ग बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो नॉर्थ की एक रेलगाड़ी न्यू हैवन से न्यूयार्क शहर जाने के दौरान शाम 6.10 बजे ब्रिजपोर्ट में पटरी से उतर गई और एक रेलगाड़ी से जा टकराई। सीएनएन के मुताबिक, मेट्रो नॉर्थ के प्रवक्ता ने बताया कि इससे दूसरी रेलगाड़ी पर कुछ डिब्बे चढ़ गए।
कनेक्टिकट के गवर्नर डैनेल मैलॉय ने शुक्रवार रात संवाददाताओं को बताया कि पांच घायलों की हालत नाजुक है तथा इनमें से एक की हालत गंभीर है। मैलॉय ने बताया कि नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड घटना की जांच करेगा तथा इसकी टीम शनिवार सुबह तक घटनास्थल पहुंचेगी। गवर्नर ने कहा, यह दुर्घटना से ज्यादा कुछ नहीं है।
इस दुर्घटना के बाद इस रेलपथ में बिजली काट दी गई तथा रेल सेवा बंद कर दी गई। ब्रिजपोर्ट के मेयर बिल फिंच ने बताया कि इस घटना की वजह से एक सप्ताह तक रेल यातायात बाधित रहेगा। यहां रेलवे पुल ठीक किए जाने का काम चल रहा था इस वजह से कनेक्टिकट के ब्रिजपोर्ट से न्यूयॉर्क जाने वाला यह अकेला रेलपथ था।