नई दिल्ली।। एक जुलाई से देश के तमाम मोबाइल यूजर्स फ्री रोमिंग की सुविधा उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें स्पेशल कूपन का इस्तेमाल करना होगा। रोमिंग को फ्री करने की दिशा में बढ़ते हुए ट्राई ने सोमवार को इस बारे में नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके साथ ही ट्राई ने रोमिंग के दौरान लगने वाली इनकमिंग और ऑउटगोइंग दर की अधिकतम सीमा को भी तय कर दिया है।
ट्राई के नए निर्देश के अनुसार, अब कंपनियां इनकमिंग कॉल पर 75 पैसे से ज्यादा चार्ज नहीं ले पाएंगे, वहीं आउटगोइंग लोकल कॉल के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.50 रुपये से ज्यादा कॉल रेट चार्ज नहीं किए जाएंगे।
खास वाउचर पर रोमिंग फ्री
ट्राइ ने तमाम मोबाइल कंपनियों को एक खास वाउचर या वैल्यू ऐडेड सर्विस लाने की अनुमति दी है। इस स्कीम के तहत मोबाइल यूजर्स अपने सर्विस प्रोवाइडर को एक तय कीमत देने के बाद पूरी तरह फ्री रोमिंग की सुविधा ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार टेलिकॉम कंपनियों के विरोध के बाद ट्राई ने बीच का रास्ता निकाला है। मालूम हो कि सरकार पिछले डेढ़ साल से रोमिंग को फ्री करने की कोशिश में लगी थी।