नयी दिल्ली :भारत में यह साल, यानी 2024 कार लवर्स के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आने वाले समय में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया कम से कम 5 नई गाड़ियां ला सकती है। टोयोटा की कारों की दीवानगी भारत में अलग लेवल की होती है। ऐसे में आप ये भी जान लीजिए कि अगले साल इस कंपनी के पिटारे से क्या कुछ नया निकलने वाला है। टोयोटा साल 2024 में सबसे पहले टेसर नाम से माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी। इसके बाद फॉर्च्यूनर और हाइलक्स के हाइब्रिड विकल्प और प्रीमियम सेडान कैम्री के फेसलिफ्टेड मॉडल को भी लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा अगले साल की शुरुआत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए अर्बन क्रूजर टेसर नाम से नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि टेसर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के री-बैज्ड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा और इसमें बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा टेसर का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के साथ ही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से होगा।