Tomato Flu: कोरोना मंकीपॉक्स के बाद फ्लू का एक और वायरस टोमैटो फ्लू देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है. खासकर इसकी चपेट में 1 साल से 10 साल के बच्चे आ रहे हैं. अबतक इसके 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और हरियाणा सहित राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि यह एक आत्म-सीमित बीमारी है जो ज्यादातर 1-10 वर्ष की आयु के छोटे बच्चों और प्रतिरक्षा-समझौता वाले वयस्कों को लक्षित करती है और इसके इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा मौजूद नहीं है.
टमाटर फ्लू वायरस अन्य वायरल संक्रमणों (बुखार, थकान, शरीर में दर्द और त्वचा पर चकत्ते) के समान लक्षण दिखाता है, लेकिन यह वायरस SARS-CoV-2, मंकीपाक्स, डेंगू और/या चिकनगुनिया से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है।