कराची। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह केवल तीसरे कीवी गेंदबाज हैं।
कराची में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के दौरान 34 वर्षीय साउदी ने यह उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान की पहली पारी में, साउदी ने 69 रन देकर तीन विकेट लिए।
साउदी ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 28.94 के औसत और 3.00 की इकॉनमी रेट से कुल 350 विकेट लिए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 7/64 है और एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 10/108 है।
टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली हैं। हैडली ने 86 टेस्ट में 22.29 की औसत और 2.63 की इकॉनमी रेट से 431 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा एक मैच में 15/123 है।
हैडली के पीछे पूर्व कीवी ऑलराउंडर डेनियल विटोरी हैं, जिनके नाम कुल 361 टेस्ट विकेट हैं।
टेस्ट प्रारूप में शीर्ष पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), दूसरे नंबर पर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन महान शेन वार्न (708 विकेट), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (675), चौथे नंबर पर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (619) और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (566) हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने समाचार लिखे जाने तक तीसरे दिन लंच तक 2 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 19 और हिनरी निकोल्स 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 113 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 92 रनों की शानदार पारी खेली।