मुंबई, 19 जुलाई -भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह कोरोना का टीका तैयार करने की दिशा में हो रही प्रगति से तय होगी। जबकि सप्ताह के दौरान देश की प्रमुख कंपनियों द्वारा जारी होने वाले वित्तीय नतीजे पर बाजार की नजर बनी रहेगी। हालांकि मानसून की प्रगति के साथ-साथ विदेशी शेयर बाजारों से मिलने वाले संकेतों का घरेलू शेयर बाजार पर असर बना रहेगा। कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के बीच घरेलू शेयर बाजार में बीते पांच सप्ताह से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है और पिछले सप्ताह प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त रही, जोकि मुख्य रूप से घरेलू कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों और कोरोनावायरस के टीके तैयार करने की प्रगति से प्रेरित रही। इन दोनों कारकों का असर इस सप्ताह भी बना रहेगा।
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इसके टीके बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और भारत में भी इसके लिए मानव पर होने वाला परीक्षण प्रगति में है।
बैंक और वित्तीय कंपनियों समेत देश की कई प्रमुख कंपनियां इस सप्ताह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी, जिससे बाजार को दिशा मिलेगी। प्रमुख कंपनी एसीसी के वित्तीय नतीजे सप्ताह के आरंभ में सोमवार को ही जारी होंगे, जबकि बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योंरेंस और हिंदुस्तान यूनीलीवर जैसी प्रमुख कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।
बुधवार को लार्सन एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेंस्टमेंट जैसी कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को भी कई सारी कंपनियों के वित्तीय नतीजे जारी होंगे जिनमें आईटीसी, एशियन पेंट्स और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं।