Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रधानमन्त्री ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » प्रधानमन्त्री ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

प्रधानमन्त्री ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

April 17, 2023 11:34 pm by: Category: भारत Comments Off on प्रधानमन्त्री ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक A+ / A-

नई दिल्ली:पत्रकार करण थापर से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते हैं. वे अपने में मस्त रहते हैं.

एक घंटे से कुछ अधिक समय की इस बातचीत के एक हिस्से में करण थापर ने मलिक से जनवरी 2022 में हरियाणा के दादरी में दिए गए बयान कि किसान आंदोलन के सिलसिले में जब वे प्रधानमंत्री से मिले तो ‘पांच मिनट में उनकी लड़ाई हो गई’ थी, का जिक्र करते हुए पूछा कि वे आज की तारीख में प्रधानमंत्री के बारे में क्या सोचते हैं.

मलिक ने जवाब दिया, ‘मेरी उनके बारे में वो राय नहीं है जो सारी दुनिया की है. बहुत-सी बातें हैं. जैसे- मैं जब भी उनसे मिला, वे उनके पास कोई जानकारी नहीं है. कश्मीर के बारे में जब भी हमारी बात हुई, तो उनकी जानकारी का स्तर काफी नीचे था. मिसाल के तौर पर, मैंने उनसे एक बार कहा कि यहां की असली समस्या जमात है. उनको उसकी फ़िक्र ही नहीं थी. उन्होंने कहा इस पर नोट दे दो, मैंने बीस पेज का नोट दिया लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. हां, अमित शाह ने की. वो अब भी कर रहे हैं. जमात बहुत ताकतवर है, 20-30 फीसदी तो कर्मचारी उनके साथ हैं. उनकी बेहतरीन प्रॉपर्टी हैं, मस्जिदें हैं…’

उनके जवाब के बाद थापर अचरज से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री जो खुद को काफी जानकार बताते हैं, वो अज्ञानी (ignorant)हैं!

इस पर मलिक कहते हैं, ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए. और कश्मीर का मैं बताता हूं. इनको कश्मीर की किसी असल समस्या के बारे में पता नहीं था. इन्हें ये भी पता नहीं था कि हुर्रियत कैसे ऑपरेट हो सकती है. वहां जाते ही मैंने एक इंटरव्यू दिया था, इंडियन एक्सप्रेस में आया था. मैंने कहा था कि कश्मीर की सारी समस्या कश्मीरियों ने पैदा नहीं की है, 50 फीसदी दिल्ली ने पैदा की है. तब हुर्रियत के प्रमुख ने बयान दिया कि राज्यपाल ने 50 सैकड़ा सही कहा है. मैंने कहा बाकी पचास तुम सही बोल दो.’

मलिक जोड़ते हैं, ‘मैं आपको और बताता हूं. मुफ़्ती सईद साहब के एक बहुत अच्छे सहकर्मी थे, उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग. वो एक दिन मुझसे मिलने आ रहे थे. कुछ देर हुई तो मैंने पूछा कि कहां लेट हो गए, तो बोले- गिलानी ने बुला लिया था, पूछने लगे कि कहां जा रहे हो, मैंने बताया गवर्नर साब से मिलने. तो उन्होंने कहा कि ये गवर्नर सही है, इससे तो डील हो सकती है. उन्होंने मुजफ्फर बेग से कहा था कि- इसलिए कि वो दिल निकाल के हथेली पर रख लेता है जब बात करता है. तिकड़म की कोई बात नहीं करता.’

आगे मलिक ने कहा, ‘मेरा पॉइंट यह है कि अगर हम वहां ईमानदारी से काम करें- हमने वहां कभी निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाए, एक बार तो हमने चुनाव के नतीजे बदले, एक बार बख्शी के जमाने में सारे पर्चे कैंसिल कर दिए- तो ये जो हमारी तिकड़में हैं, इनसे हमारे बारे में यकीन पैदा नहीं होता. मैंने प्रधानमंत्री साहब को दो-तीन बार इशारा किया था कि इस समस्या समाधान किया जा सकता है, लेकिन उनकी दिलचस्पी ही नहीं थी.’

प्रधानमन्त्री ‘अज्ञानी क्या, मस्त हैं अपने में- बाकी जो हो रहा है वो भाड़ में जाए:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Reviewed by on . नई दिल्ली:पत्रकार करण थापर से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बारे में कोई जानकारी नहीं र नई दिल्ली:पत्रकार करण थापर से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के बारे में कोई जानकारी नहीं र Rating: 0
scroll to top