सेमरिया– 2 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने फिर बीजेपी छोड़ दी है उन्होंने बुधवार शाम 5:00 बजे सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र जारी किया है जिसमें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने की बात कही है अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया सीट से विधायक रह चुके हैं bjp से टिकट मिलने की आस टूटने पर उनका मोह भंग हो गया उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ में जल उठाकर टिकट का वादा किया था लेकिन अब वह राजेंद्र शुक्ल के दबाव में आकर वादा खिलाफी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मुझे पहले ही टिकट का आश्वासन दे दिया था लेकिन मेरा ही विवेक नष्ट हो गया और मैंने बीजेपी ज्वाइन कर ली क्षेत्र की जनता कांग्रेस के साथ है इसलिए मुझे महसूस हुआ कि अब जनता के साथ चलना चाहिए।