मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वृत्त चित्र “नेता पुरजोर – बाबूलाल गौर” का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहाँ नगरीय कल्याण एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर के जीवन पर केन्द्रित वृत्त-चित्र ‘नेता पुरजोर-बाबूलाल गौर’ का विमोचन किया। फिल्म में श्री गौर के जीवन एवं उनके व्यक्तित्व के प्रेरणादायी आयामों को बखूबी चित्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री गौर का जीवन संघर्षपूर्ण है। वे हमेशा पार्टी के और लोगों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। विकास कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रही है। सार्वजनिक जीवन में मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए काम करने की प्रेरणा नवोदित नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्री गौर से लेना चाहिए।
सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि श्री गौर का व्यक्तित्व संघर्ष का प्रतीक है। वे लोक सेवक की तरह जीवन जीते हैं।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री प्रभात झा ने कहा कि श्री गौर प्रतिबद्धता के साथ राजधर्म निभाने वाले नेता हैं। वे हमेशा कार्यकर्ताओं का आदर करते हैं।
फिल्म निर्माता कम्पनी स्टार जेम्स के प्रबंध संचालक श्री सैयद हनीफ ने कहा कि असली जीवन में हीरो की तरह कार्य करने वालों पर ही वृत्त-चित्र बनते हैं। उन्होंने कहा कि 35 मिनट के वृत्त-चित्र में पाँच-छह दशक का जीवन पिरोना कठिन काम था। फिल्म का निर्देशन श्री शशिकांत सक्सेना ने किया है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कैलाश सारंग, महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।