पाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री इन दिनों मंच से ही सस्पेंड करने का फरमान सुना रहे हैं। उनके इस अंदाज पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो काम सरकारी विभागों के प्रमुखों को करना चाहिए अपनी झूठी छवि चमकाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान छोटे कर्मचारी, सीईओ, पटवारी को सस्पेंड कर नायक बनने की झूठी नौटंकी कर जनता को गुहराह करने का काम कर रहे हैं।
जीतू पटवारी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयाजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवा पदयात्रा निकाल रहा है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। विकलांगों ने रोजगार के लिए मशक्कत की उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा, वह लाइनों में लगे परेशान हो रहा, उनकी कोई सुनने वाला नहीं, फसलों का उचित दाम किसानों को नहीं मिल रहा और वह अपनी फसल सडक़ों पर फेंकने के लिए विवश हैं। आदिवासियों पर अत्याचार, एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर पूरे देश में मप्र की छवि खराब है, इंदौर भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराध कम नहीं, शराब माफिया की मनमानी, प्रदेश के बड़े शहरों में तेजी से बढ़ता ड्रग्स और नसे का कारोबार लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को गुस्सा नहीं आता। शिवराजसिंह चौहान की सोच बूढ़ी हो गई है।
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में 300 से ज्यादा भ्रष्टाचार के लंबित प्रकरणों के मामलों में लंबित जांच पर कार्यवाही के लिए विधानसभा में जब विपक्ष ने जबाव चाहा तो मुख्यमंत्री ने अपने जबाव में जानकारी एकत्रित करने का हवाला देकर इतिश्री कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते 2018 के बाद से पीएससी के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा की एक भी नियुक्ति नहीं हुई और शिक्षित युवा ओवरएज हो गये, उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया।
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की स्कूलों में शिक्षक नहीं, दफ्तर में क्लर्क नहीं, बल्ब है लाईट नहीं, नल है पर नल में पानी नहीं, ऐसी है हमारे प्रदेश की 18 साल की भाजपा सरकार की स्थिति। प्रदेश का हर दूसरा व्यक्ति इस भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है और हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक दिन के नायक फिल्म की नकल कर खलनायक की भूमिका में है, 7 दिन में 17 लोगों को सस्पेेंड कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की नौटंकी कर आखिर क्या दर्शाना चाहते हैं?
पूर्व मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अबकी बार भाजपा सरकार को इतने ज्यादा मार्जिन से हराओं कि वह सरकार गिराना तो दूर सरकार के आसपास भी नजर ना आ सके, ताकि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके, महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा हो सके। किसानों को सम्मान मिल सके और प्रदेश विकास पथ पर आगे बढ़ सके।