प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री देवराज बिरदी ने शासकीय विभागों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रदेश के विभिन्न जिलों में उनके भ्रमण के दौरान नागरिकों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए मांग-पत्रों पर यथासमय आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभागों से यह भी अपेक्षा की गई है कि मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग-पत्रों पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी नियमित रूप से सामान्य प्रशासन विभाग को दी जाए। प्रमुख सचिव श्री बिरदी ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग-पत्रों की पूर्ति के ये किए गए प्रयासों की एक बैठक में समीक्षा की। प्रमुख सचिव श्री बिरदी ने मुख्यमंत्री को प्राप्त मांग-पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए प्राथमिकता से कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में विकास, सार्वजनिक हित और जन- कल्याण से संबंधित मांग-पत्रों और अन्य मांग-पत्रों की पूर्ति के लिए विभिन्न विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।