मंगलवार को बैंकाक के पड़ोसी प्रांत समूत प्रकान में बनायी जा रही चार मंज़िला इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने के नतीजे में दो निर्माण मज़दूर मारे गये और कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गये।
यह सूचना मंगलवार को बैंकाक पोस्ट द्वारा दी गयी। क्षतिग्रस्त इमारत राज्य विश्वविद्यालय के तहत अस्पताल के नये उपनगरीय समूह भवन का एक हिस्सा थी। इस अस्पताल के मुख्य भवन नगर के केंद्र में स्थित हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।