Thursday , 21 November 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान के नौसैनिक अड्डे पर आतंकी हमला, एक सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के नौसैनिक अड्डे पर आतंकी हमला, एक सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए

March 26, 2024 4:47 pm by: Category: विश्व Comments Off on पाकिस्तान के नौसैनिक अड्डे पर आतंकी हमला, एक सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए A+ / A-

रावलपिंडी। पाकिस्तान में बीती रात बलूचिस्तान के तुरबत शहर में नौसैनिक अड्डे पीएनएस सिद्दीकी पर आतंकवादी हमला हुआ। इस दौरान हुई गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि हमले में शामिल चार आतंकवादी भी मारे गए।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बलों की प्रभावी प्रतिक्रिया ने बड़े हमले को विफल कर दिया। इस दौरान फ्रंटियर कोर के 24 वर्षीय जवान सिपाही नोमान फरीद की जान चली गई। वह मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला था और फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान में कार्यरत था। नौसेना की सहायता के लिए आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों को तुरंत तैनात किया गया।

पाकिस्तान के नौसैनिक अड्डे पर आतंकी हमला, एक सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए Reviewed by on . रावलपिंडी। पाकिस्तान में बीती रात बलूचिस्तान के तुरबत शहर में नौसैनिक अड्डे पीएनएस सिद्दीकी पर आतंकवादी हमला हुआ। इस दौरान हुई गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो ग रावलपिंडी। पाकिस्तान में बीती रात बलूचिस्तान के तुरबत शहर में नौसैनिक अड्डे पीएनएस सिद्दीकी पर आतंकवादी हमला हुआ। इस दौरान हुई गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो ग Rating: 0
scroll to top