Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में प्रति बोरा 200 रुपये की वृद्धि | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » धर्मंपथ » तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में प्रति बोरा 200 रुपये की वृद्धि

तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में प्रति बोरा 200 रुपये की वृद्धि

Hoshangabad_Atal_CMअब 750 की जगह 950 रुपये प्रति बोरा मिलेंगे संग्राहकों को, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा होशंगाबाद में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में तेंदूपत्ता संग्रहण दर मानक बोरा 950 रूपए करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पहले 750 रूपए प्रति मानक बोरा मजदूरी तेंदूपत्ता संग्राहक को दी जाती थी, इसे अब बढ़ाकर 950 रूपए प्रति मानक बोरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर अटल ज्योति अभियान के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग और हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। गरीबों के घरों में विकास की रोशनी पहुँचे, इसके लिए माकूल इंतजाम किये गये हैं। जून माह से एक रूपए किलो गेहूँ गरीबों को दिया जाएगा। बिजली की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली विकास के लिए जरूरी है, बिजली है तो उद्योग हैं। बिजली से सिंचाई और खेती है। कई ऐसे कार्य हैं जो विकास के लिए जरूरी हैं और वे बिना बिजली के संभव नहीं है। विकास की बुनियादी जरूरत बिजली का पहले प्रदेश में संकट था। केवल 2900 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी। पिछले वर्षों के दौरान सरकार ने लगातार प्रयास कर बिजली की उपलब्धता को बढ़ाया है। आज प्रदेश के पास 10 हजार 600 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। बिजली की उपलब्धता को लगातार बढ़ाया जाएगा। मार्च 2014 तक 14 हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्युत उपलब्धता में वृद्धि करने के इस मुश्किल सफर को तय करने में अपनाई गई रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में चार पॉवर प्लांट लगाये गये हैं। निजी क्षेत्र के विद्युत उत्पादकों को उद्योग फ्रेंडली वातावरण देकर पॉवर प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। इन्हीं सब प्रयासों से बिजली की उपलब्धता बढ़ी है और अब 24 घंटे बिजली देना शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के आँकड़े बताते हैं कि देश में मध्यप्रदेश विकास दर के मामले में नम्बर एक पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को बदलने के लिए जरूरी है कि हर गाँव में उद्योग लगे और हर बेरोजगार को उद्योगपति बनने का अवसर दें। पानी बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं हर गाँव तक पहुँचाई जा रही हैं । बेरोजगार युवाओं को उद्योग-धंधा शुरू करने के लिए 25 लाख रूपए तक का ऋण बैंक से सरकार की गारंटी पर दिलवाया जा रहा है।

वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि सरकार ने हर आदमी की चिन्ता की है। अनेक योजनाएँ शुरू कर हर वर्ग को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि आज से होशंगाबाद जिले के सभी 929 ग्राम में 24 घंटे बिजली मिलेगी। ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की योजना कुछ माह अथवा कुछ सालों के लिए नहीं, बल्कि भविष्य में लंबे समय तक चलने वाली योजना है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 10 हजार 600 मेगावाट बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि यह हाल-फिलहाल के लिए नहीं बल्कि लांग टर्म पावर पर्चेस नीति के तहत की गई है।

मुख्यमंत्री ने अटल ज्योति अभियान, गरीब परिवारों को एक रूपए किलो गेहूँ देने जैसी जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार सामग्री को एलईडी के माध्यम से बताने के लिए बनाई गई स्पेशल मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरल और आकर्षक ढंग से योजनाओं की जानकारी नागरिकों को देने के लिए यह वेन गाँव-गाँव घूमेगी। वेन में एलईडी के माध्यम से जानकारी को प्रदर्शित किया गया है, जो रोशनी के साथ आकर्षक लगती हैं। होशंगाबाद में तीन मोबाईल वेन रवाना की गई।

श्री चौहान ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए संकल्प दिलाया कि हर आदमी अपने कर्त्तव्यों और जिम्मेदारी का निर्वहन कर प्रदेश के विकास में सहयोग करें। इस अवसर पर चयनित सरपंचों को अटल ज्योति अभियान के ध्वज तथा किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मधुकर राव हर्णे, इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर वर्मा, गौ-पालन तथा पशु-धन संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे, वेयर-हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक सर्वश्री गिरिजाशंकर शर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, विजयपाल सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में प्रति बोरा 200 रुपये की वृद्धि Reviewed by on . अब 750 की जगह 950 रुपये प्रति बोरा मिलेंगे संग्राहकों को, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा होशंगाबाद में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवरा अब 750 की जगह 950 रुपये प्रति बोरा मिलेंगे संग्राहकों को, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा होशंगाबाद में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मुख्यमंत्री श्री शिवरा Rating:
scroll to top