मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 1, सुपर 12 का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इसी के साथ दोनों टीमों को 1-1 अंक दिये गए।
एमसीजी में हालांकि बारिश एक घंटे रूकी रही, लेकिन वेट आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। इसके बाद रात्रि 8 बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई इसके बाद 8 बजकर 48 मिनट पर मैच रद्द घोषित कर दिया गया।
इससे पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुबह का मुकाबला भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था।
बारिश के कारण चारों टीमों को 1-1 अंक साझा किए गए। ग्रुप 1 में अब चार टीमें तीन अंकों की बराबरी पर हैं लेकिन न्यूजीलैंड ने एक मैच कम खेला है और ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सबसे खराब है।
वहीं, बारिश का सबसे बड़ा खामियाजा इंग्लैंड की टीम को भुगतना पड़ा, पहले बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंग्लिश टीम को आयरलैंड के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलिया से अंक बांटने पड़े।