वॉशिंगटन : सीरिया में खराब होते हालात के बीच ओबामा प्रशासन सीरियाई विद्रोहियों को घातक हथियारों की सप्लाई करने की योजना पर विचार कर रहा है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई।
अखबार ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा, निश्चित तौर पर हम इस बारे में आगे बढ़ रहे हैं। हम ऐसी मदद मुहैया कराने को लेकर काम कर रहे हैं जिसका सीधा सैन्य मकसद हो। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किस तरह के हथियारों की सप्लाई की जा सकती है। सीरियाई विद्रोही एंटी टैंक हथियारों और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की मांग करते रहे हैं। अमेरिका अभी तक सीरियाई विद्रोहियों को सिर्फ ऐसे हथियारों की मदद देता रहा है जो कम घातक थे। गौरतलब है कि सीरिया में बशर अल-असद सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल संबंधी खबरों को लेकर ओबामा प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है। अधिकारी ने कहा कि वे इस बारे में भी और अधिक सबूत जुटाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।