रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कक्ष में छत्तीसगढ़ के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण गरीब बच्चों को उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रशिक्षण देने स्कूल शिक्षा विभाग और सुपर-30 के बीच आपसी सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत देश के प्रतिष्ठित सुपर-30 संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ के दसवीं उत्तीर्ण लगभग एक सौ गरीब बच्चों को आई.आई.टी., एनआईटी और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सुपर-30 द्वारा राज्य सरकार से केवल एक रूपए वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों के रायपुर प्रवास, प्रशिक्षण स्थल और उपकरण पर होने वाले व्यय राज्य सरकार वहन करेगा। एमओयू पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री दिनेश श्रीवास्तव और सुपर-30 संस्थान की ओर से श्री आनंद कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के गरीब बच्चों को आई.आई.टी., एनआईटी और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयत्नशील रहा है। इसके पहले भी हमने प्रयास के माध्यम से बच्चों को उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिलाया है। उन्होंने कहा कि सुपर-30 संस्था आई.आई.टी. और एनआईटी प्रवेश परीक्षा में प्रशिक्षण देने वाली देश की प्रतिष्ठित संस्था है। इस संस्था के अनुभवी विशेषज्ञों का लाभ हमारे दूरस्थ अंचलों के गरीब बच्चों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग का सुपर-30 संस्था से एमओयू होने पर स्कूल शिक्षा विभाग और सुपर-30 के प्रमुख श्री आनंद कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह एमओयू हमारे गरीब बच्चों के प्रतिभा को निखारने मददगार साबित होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री दिनेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) नीति के तहत सुपर-30 संस्था से अनुबंध करने का निर्णय लिया गया है। इस एमओयू के तहत प्रारंभिक चरण में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले दसवीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए सुपर-30 के माध्यम से निःशुल्क विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए सुपर-30 द्वारा पांच विशेषज्ञों प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा भी राज्य के दस विषय-विशेषज्ञों की अध्यापकों की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले सहित स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP सरकार ने बाबा रामदेव को दी हजारों एकड़ जमीन
- » राजगढ़:गोलगप्पे खाने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता