Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रॉयल्स पर शाही जीत से नॉकआउट के करीब पहुंचे सनराइजर्स | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » धर्मंपथ » रॉयल्स पर शाही जीत से नॉकआउट के करीब पहुंचे सनराइजर्स

रॉयल्स पर शाही जीत से नॉकआउट के करीब पहुंचे सनराइजर्स

hydrabad sunrisersहैदराबाद।। विपलब सामंत्रेय की पहली आईपीएल हाफ सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 23 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ने नॉकआउट की तरफ एक और कदम बड़ा लिया है। सामंत्रेय ने 46 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली, जिससे हैदराबाद ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए। फाकनर ने 16 रन पर पांच विकेट हासिल किए, जो इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन रहा। रॉयल्स की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 113 रन ही बना सकी, जो मौजूदा टूर्नामेंट में उसका न्यूनतम स्कोर है। टीम की ओर से कीवोन कूपर ने सबसे ज्यादा 26, जबकि कप्तान राहुल द्रविड़ ने 25 रन बनाए।

सनराइजर्स की ओर से अमित मिश्रा ने चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। डेल स्टेन, तिसारा परेरा और करण शर्मा ने भी क्रमश: 17, 25 और 33 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। इस जीत से हैदराबाद की टीम 15 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल्स ने अपना लीग अभियान समाप्त किया और टीम 16 मैचों में 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

रॉयल्स के लिए द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे (120 ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। द्रविड़ ने इशांत शर्मा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि रहाणे ने करण पर छक्का जड़ा। द्रविड़ हालांकि मिश्रा की गेंद पर तेज रन लेने की कोशिश में कैमरून वाइट के सटीक निशाने का शिकार बने। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। रहाणे भी अगले ओवर में लेग स्पिनर करण की गेंद डीप कवर क्षेत्र में शिखर धवन के हाथों में खेल गए। मिश्रा ने संजू सैमसन (05) को लॉन्ग ऑफ पर स्टेन के हाथों कैच कराके 12वें ओवर में रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन किया। इसके बाद कूपर (26) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी खास नहीं कर पाया। आखिरकार 20 ओवर खत्म होने पर 9 विकेट पर राजस्थान रॉयल्स 113 रन ही बना पाए। स्टेन, मिश्रा और पेरेरा ने हैदराबाद के लिए 2-2 विकेट हासिल किए।

इससे पहले बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और जल्दी डगआउट पहुंच गई। हैदराबाद के लिए सामंत्रेय ने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी और टीम को मजबूती दी। सैमी ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आखिरकार हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 20 ओवरों में 137 रन का टारगेट दिया।

रॉयल्स पर शाही जीत से नॉकआउट के करीब पहुंचे सनराइजर्स Reviewed by on . हैदराबाद।। विपलब सामंत्रेय की पहली आईपीएल हाफ सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 23 रन से हरा दिया। इस जीत क हैदराबाद।। विपलब सामंत्रेय की पहली आईपीएल हाफ सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 23 रन से हरा दिया। इस जीत क Rating:
scroll to top