साल के छह महीने पूरे हो गये हैं सूर्य देव विभिन्न राशियों में भ्रमण करते हुए आज दोपहर बाद मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायण की ओर चलने लगेंगे। इस संक्रांति को कर्क संक्रांति अथवा श्रावण संक्रांति के नाम से जाना जाता है।
ज्योतिषशास्त्री चन्द्रप्रभा के अनुसार संक्रांति मंगलवार के दिन होने से यह महोदरी कहलाएगी। सूर्य कर्क राशि में एक महीने तक रहेंगे इसके बाद 16 जून को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।
सूर्य कर्क राशि में अपने मित्र के घर में होगे इसलिए बीते महीने की अपेक्षा यह महीना कई मायनों में अनुकूल रहेगा। इस महीने कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी और अपराध का ग्राफ कुछ कम होगा। आतंकवादी और नक्सली घटनाओं में कमी आएगी। सत्ताधारी दलों के लिए कुल मिलाकर यह महीना सुखद रहेगा। विपक्षी दलों द्वारा पैदा की गयी कठिनाईयों से राहत महसूस करेंगे।
हलांकि चुनावी दौर में सूर्य राजनीतिक दलों को बेतुके बयानबाजी पर नियंत्रण लाने में कामयाब नहीं होंगे। सुरक्षा एजेंसियों को किसी बड़े आपराधिक घटनाओं से संबंधित मामलों में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आम जनता भले ही खुश हो या नहीं लेकिन महंगाई दर में कमी आने से सरकार खुश हो सकती है।
सलाह है कि अगले एक महीने तक सावधान और सर्तक रहें क्योंकि इस अवधि में चोरी की घटनाएं अधिक हो सकती हैं। कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण जन, धन की हानि हो सकती है। श्रावण मास में पांच मंगलवार होने से किसी बड़े राजनेता को पद त्याग करना पड़ सकता है अथवा उन्हें संकट का सामना करना होगा।