Himachal Pradesh New CM Sukhwinder Singh Sukhu: सुखविंदर सिंह सुक्खू ही हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे. अब इस फैसले की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्रि (Mukesh Agnihotri Deputy CM of Himachal Pradesh) होंगे. सुखविंदर सिंह और मुकेश अग्निहोत्रि रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह कल 11 बजे होगा.
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि आलाकमान ने ये दो नाम फाइनल किये. मंथन के बाद इन दो नामों पर मुहर लगा दी गई है. प्रतिभा सिंह के रेस से हटने के बाद पहले ही माना जा रहा था कि सुखविंदर सिंह सुक्खू का सीएम बनना तय है. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. और इस बार भी विधानसभा चुनाव जीत विधायक बने हैं.