नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि आम परिवार और छोटे व्यवसाय उच्च बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के कारण भारी दबाव में हैं और केंद्र सरकार इसे ठीक करने में असमर्थ है.
भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम बुलेटिन और अन्य स्रोतों से विभिन्न डेटा बिंदुओं का हवाला देते हुए कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र में ‘कुप्रबंधन’ किया है और चूंकि यह बेरोजगारी व मंहगाई जैसे मुद्दों का समाधान करने में असमर्थ है, इसलिए आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है.
ट्विटर पर बयान पोस्ट करते हुए रमेश ने लिखा, ‘मोदी सरकार डेटा को कितना भी छुपाए, वास्तविकता यह है कि अधिकांश लोग पीड़ित हैं. हमारा बयान पिछले सप्ताह रिपोर्ट किए गए कुछ तथ्यों पर प्रकाश डालता है – मुख्य रूप से सितंबर के आरबीआई बुलेटिन से – जिन्हें दबा दिया गया है.