नई दिल्ली। हालांकि सोनी ने अपने स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड को अभी तक भारत में लांच नहीं किया लेकिन यहां के ऑनलाइन रिटेलर्स ने हैंडसेट की प्रीबुकिंग शुरु कर दी है।
एक तरफ जहां इंफीबीम 38,990 रुपये में इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग कर रहा है वहीं दूसरी ओर द मोबाइल स्टोर 40,000 रुपये में ग्राहकों को एक्सपीरिया जेड उपलब्ध करा रहा है। फिलहाल ये दोनों रिटलर्स इस हैंडसेट के ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर के लिए प्रीबुकिंग कर रहे हैं।
1080 गुणा 1920 पिक्सल रिज्योलूशन व 5 इंच की स्क्रीन वाला सोनी एक्सपीरिया जेड एंड्रायड जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इसमें 1.5 जीएचजेड क्वाडकोर स्नैपड्रगन एस4 प्रो प्रोसेसर, 13.1 मेगापिक्सल कैमरा, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 32जीबी एक्सटर्नल मेमोरी है। साथ ही यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ4.0, वाइफाइ, यूएसबी 2.0 पोर्ट और ए-जीपीएस से भी युक्त है।