भोपाल-अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी रखने की हिदायत देते हैं, लेकिन यह पूरी तरह ठीक नहीं है। आने वाला समय अत्याधुनिक तकनीक का है, जिसमें मोबाइल फोन और सोशल मीडिया काफी मददगार होंगे। माता-पिता को यह समझना होगा कि बच्चों को इसके उपयोग के लिए सजग करें और सदुपयोग की तरफ आगे बढ़ें।
यह कहना है एडिशनल डीसीपी भोपाल श्री घनश्याम मालवीय का, जो मंगलवार को रविन्द्र भवन में आयोजित किड्जी लांबाखेड़ा और लिटिल मिलेनियम कोलार के वार्षिकोत्सव AAROHAN को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें सभी विधाओं की शिक्षा में पारंगत होना चाहिए। इस दिशा में इंटरनेट, विशेषकर सोशल मीडिया बेहतर साधन है, लेकिन चंद मामलों को देखकर माता-पिता भयभीत हो जाते हैं कि इसके नकारात्मक प्रभाव से बच्चों को नुकसान न हो जाए।
वार्षिकोत्सव की थीम कश्मीर टू कन्याकुमारी थी, जिसके अंतर्गत बच्चों ने देश की सांस्कृतिक विविधता, पहनावा और लोक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि कनिका एकेडमी के प्रबंधक श्री अभिषेक कोरबू और सुश्री चेतना चौहान ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती प्रेरणा सिन्हा ने बताया कि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा प्रमाणित की है। हमारी कोशिश होगी की बेहतरीन शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास और विविध कलाओं में पारंगत बनाने के प्रयासों को हम और मजबूत करेंगे।